गुना जिले में आने वाले जामनेर थाना के अंतर्गत रहने वाले युवक हरिचरण केवट के गुम हो जाने की रिपोर्ट जामनेर थाने में लिखाई गई थी हरिचरण केवल की लाश मेहगांव लटेरी के जंगल मे मिली है ।
मृतक हरिचरण केवट जामनेर में रहता था एवं व्यवसाय के तौर पर मछली का व्यापार करता था ।
गुना पुलिस के अनुसार 23 नबम्बर को युवक के गुम होने की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई थी जिसकी सूचना जब आस पास थानों दी गई जिसके बाद शनिवार को लटेरी के जंगल मे शव मिला जिसकी पहचान हरिचरण केवट के नाम से हुई है मृतक की हत्या धारदार हतियार से की गई है हालांकि पुलिस को मौके पर न ही कोई हतियार मिला है और न ही मृतक का मोबाइल ।
No comments:
Post a Comment