युवक की जंगल में मिली लाश थम नहीं रहा लाशें मिलने का सिलसिला संस्कार न्यूज़ - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, November 26, 2019

युवक की जंगल में मिली लाश थम नहीं रहा लाशें मिलने का सिलसिला संस्कार न्यूज़

 



गुना जिले में आने वाले जामनेर थाना के अंतर्गत रहने वाले युवक हरिचरण केवट के गुम हो जाने की रिपोर्ट जामनेर थाने में लिखाई गई थी हरिचरण केवल की लाश मेहगांव लटेरी के जंगल मे मिली है ।
मृतक हरिचरण केवट जामनेर में रहता था एवं व्यवसाय के तौर पर मछली का व्यापार करता था ।
गुना पुलिस के अनुसार 23 नबम्बर को युवक के गुम होने की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई थी जिसकी सूचना जब आस पास थानों दी गई जिसके बाद शनिवार को लटेरी के जंगल मे शव मिला जिसकी पहचान हरिचरण केवट के नाम से हुई है मृतक की हत्या धारदार हतियार से की गई है हालांकि पुलिस को मौके पर न ही कोई हतियार मिला है और न ही मृतक का मोबाइल ।

No comments:

Post a Comment