शराब के आहते में अज्ञात बदमाशों ने किया हमला , घटना सीसीटीवी कैद
ग्वालियर ।। ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली देशी कलारी की दुकान के आहते में अज्ञात दो बदमाशों ने हमला बोल दिया घटना का पूरा वाक्या सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।
घटना दिनाँक 20 नबम्बर के दोपहर 2.45 की है जहाँ कुम्हारपुरा में देशी कलारी के आहते में दो अज्ञात बदमाश मुह पर कपड़ा बांध कर आते है एवं हतियार के तौर पर साथ लाये लाठियों से काउंटर पर बैठे युवक हमला बोल देते है ।
No comments:
Post a Comment