पशुओं के लिए आहार राशि पंजीकृत गौशालाओं के खातों में की अंतरित रखरखाव के लिए पशुपालन विभाग ने दिए सुझाव - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 8, 2025

पशुओं के लिए आहार राशि पंजीकृत गौशालाओं के खातों में की अंतरित रखरखाव के लिए पशुपालन विभाग ने दिए सुझाव

पशुओं के लिए आहार राशि पंजीकृत गौशालाओं के खातों में की अंतरित


रखरखाव के लिए पशुपालन विभाग ने दिए सुझाव


शिवपुरी, 8 जनवरी 2025/ मध्य प्रदेश गौसवंर्धन बोर्ड भोपाल द्वारा शिवपुरी में संचालित क्रियाशील 38 गौशालाओं को माह सितम्बर 2024 में पशुओं के रखरखाव के लिए 5 रुपये पशु आहार हेतु एवं 15 रुपये भूसा हेतु कुल 20 रुपये प्रति पशु प्रति दिन क्रय करने के लिए 34 लाख 28 हजार 400 की राशि पंजीकृत गौशालाओं के खातों में अंतरित कर दी गयी है। 

पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. बी. पी. यादव ने बताया कि जिला गौपालन एवं गौसंवर्धन समिति के द्वारा नवीन पंजीकृत 15 गौशालों को अनुदान राशि संबन्धित गौशाला संचालकों के खाते में भेजी जा चुकी है। सभी गौशाला संचालकों को सूचित किया जाता है कि जिले में शीतलहर में गौवंश के बचाव के लिये सभी आवश्यक इंतजाम किये जाये जैसे गौशालओं की खिड़कियों एवं दरवाजों को बोरे, टाट से ढककर एवं बंद करके रखे, जिससे गौवंश को शीतलहर से बचाया जा सके। साथ ही गौशाला प्रांगण को यथासंभव सूखा रखे एवं पशुओं को पर्याप्त मात्रा मे भूसा, चारा, दाना एवं साफ पीने योग्य पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखे। गौशाला में 4 माह से अधिक आयु के समस्त गौवंश का एफएमडी (खुरपका एवं मुंहपका बीमारी) का टीकाकरण करावे। साथ ही गौवंश को पेट के कीड़ों की क्रमिनाशक दवा पशु चिकित्सक के परामर्श अनुसार समय समय पर 


No comments:

Post a Comment