महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था मर्या. करही, तह. नरवर के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 8, 2025

महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था मर्या. करही, तह. नरवर के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था मर्या. करही, तह. नरवर के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त


शिवपुरी, 8 जनवरी 2025/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी एम.बी.ओझा द्वारा जिले की महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था मर्या. करही, तह. नरवर के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में सहकारी निरीक्षक विनीता सक्सेना को नियुक्त किया गया है। साथ ही रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूद्ध अपील प्राप्त करने एवं अपील का निर्धारित अवधि में निराकरण करने हेतु उपायुक्त, सहकारिता को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया जाता है।

जारी कार्यक्रम के तहत प्रकाशित सदस्य सूची पर आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, सदस्यता सूची पर प्राप्त आपत्तियों के निराकरण की तिथि एवं अंतिम सदस्यता सूची के प्रकाशन की तिथि 18 जनवरी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरुद्ध अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील प्रस्तुत करने की तिथि 20, 21 एवं 22 जनवरी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूद्ध अपील प्राप्त होने की स्थिति में अपील के निराकरण की अंतिम तिथि 29 जनवरी एवं राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी को अंतिम सूची प्रस्तुत करने की तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।

No comments:

Post a Comment