द संस्कार न्यूज़ कोलारस - राजस्थान के जोधपुर से बागेश्वर धाम जा रहे साइकिल यात्री के खरई पहुंचने पर युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। इस यात्रा के दौरान राजूराम देवासी द्वारा बताया गया कि इस यात्रा के माध्यम से अखंड भारत अमर रहे, गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित एवं सनातन धर्म की जय हो का संदेश लेकर मैं वागेश्वर के लिए साइकिल से यात्रा पर निकला हूं। राजूराम देवासी ने बताया कि उसकी यात्रा 813 किलोमीटर की है। उन्होंने खरई क्षेत्र के लोगों से गेहूं की पराली आग के हवाले न करने की विनती करते हुए कहा कि इससे हमारी गौ माता को चारे की समस्या का सामना करना पड़ता है। युवा समाजसेवी नरोत्तम वर्मा ने यात्री को मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजूराम की यात्रा हम सबके लिए एक प्रेरणा के साथ ही हिंदुत्व को जागरूक करने का सबसे बड़ा माध्यम है। इस मौके पर मनीष सोनी, ललित वर्मा, बजरंग दल अध्यक्ष मलखानसिंह, मुकेश, कल्ला, रविंद्र, लखन, उम्मेद, दिनेश, कैलाश, मयंक सोनी आदि उपस्थित रहे।
गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित एवं सनातन धर्म की जय हो का संदेश लेकर वागेश्वर धाम जा रहे राजूराम के खरई पहुंचने पर युवाओं ने किया स्वागत
No comments:
Post a Comment