- The Sanskar News

Breaking

Friday, March 31, 2023

खरई में मां बीजासन के मेले में उमड़ा जनसैलाब 
द संस्कार न्यूज़ शिवपुरी - कोलारस अनुविभाग के ग्राम खरई में विगत कई वर्षों से मां बीजासन के मेला का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष भी मेले में दूर - दराज से आकर भक्तों ने मां के दरबार में अपना मत्था टेकते हुए अपनी मुरादें पूरी करने की प्रार्थना की। मेले में खेल - तमाशा, कुश्ती, झूला व नाल प्रतियोगिता आ आयोजन भी हुआ। मेले में प्रमुख रूप से भक्तों को आकर्षित करने वाले मैया के विशाल नेज़े रहे और मेले में युवाओं को सबसे ज्यादा आकर्षित नाल प्रतियोगिता ने किया। क्योंकि नाल उठाने वाले पहलवान राजस्थान, यूपी, व एमपी से पहुंचे। जिसमें मेला का सबसे बड़ा नाल 104 किलो वजनी था। जिसको पहलवान सौरव छारी टौरियापुरा बैराड़ ने उठाकर नाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि मां बीजासन का मेला काफ़ी प्राचीन होने के साथ ही आस्था का केंद्र भी है यहां हर वर्ष हजारों की तादात में श्रद्धालुगण पहुंचते हैं। नाल प्रतियोगिता के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुवेर धाकड़, भाजयुमो मंत्री गोलू सोनी, बजरंग दल अध्यक्ष मलखानसिंह, जगदीश सोनी, हेमंत धाकड़, सेठू रजक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment