- The Sanskar News

Breaking

Monday, March 13, 2023

10 दिनों तक बूथों पर रहें कार्यकर्ता - प्रहलाद भारती 

द संस्कार न्यूज़ शिवपुरी - पोहरी विधानसभा के सुभाषपुरा मुड़ेरी मंडल के ग्राम महेशपुर में पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म.प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती पहुंचे और बूथ विस्तारक योजना कार्यशाला की बैठक ली। बूथ विस्तार अभियान 2.0 के तहत 14 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक बूथ पर 10 दिनों तक कार्यकर्ता रहेंगे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। श्री भारती ने बूथ समिति का सत्यापन, संगठन की सक्रियता, पन्ना समिति के बारे में चर्चा की। राज्यमंत्री दर्जा भारती ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत हमें हर मतदान केंद्र में जाकर संगठन की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना है, जिससे अधिक से अधिक लोग संगठन की विचारधारा एवं पार्टी से जुड़ें। साथ ही भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी जनता को अधिक से अधिक जागरूक करना है। शासन की योजनाओं का सभी हितग्राहियों से मिलकर योजना के संबंध में उनसे चर्चा करना है तथा मतदान टोली का फिजिकल एवं डिजिटल सत्यापन कर संगठन के ऑनलाइन एप पर उसकी जानकारी अपलोड करना है उन्होंने कहा कि बूथ को सशक्त एवं सुदृढ़ बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा तथा बूथ स्तर पर जाने वाले विस्तारकों एवं शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, हितग्राही प्रभारी पुरुष, महिला, सोशाल मीडिया प्रभारी, मंडल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, BLA एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को आगामी कार्य योजनाओं एवं बूथ विस्तार के बारे में विस्तार से संबोधित किया गया एवम करणीय कामो पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला मंत्री एवं मंडल प्रभारी श्री अवतार सिंह गुर्जर,वरिष्ठ नेता श्री मुरारी लाल धाकड़, श्री जयप्रकाश चौधरी,मंडल अध्यक्ष श्री शिवकुमार धाकड़,मण्डल महामंत्री श्री पिटठू आदिवासी, श्री अनवरत सिंह रावत, मंडल के अन्य पदाधिकारी शक्ति केंद्रों के पंच परमेश्वर,शक्तिकेंद्रों के अल्पकालिक विस्तारक,सयोजक,सहसयोजक,हितग्राही प्रभारी,सोशल मीडिया प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment