द संस्कार न्यूज़ - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरई में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे युवा भाजपा नेता नरोत्तम वर्मा को कई सुविधाओं का अभाव मिला। जिसमें डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ की कमी बनी हुई है। फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, ड्रेसर, एएनएम, इससे अस्पताल में अव्यवस्थाऐं हो रही हैं। ख़ास बात यह है कि यहां पदस्थ प्रभारी को कोलारस के अतिरिक्त प्रभार के चलते यहां कम समय दे पा रहे हैं। जिससे भी मरीजों को काफ़ी परेशान होना पड़ रहा है।
ऐसी स्थिति में मरीजों को मजबूरी में धन व समय खर्च कर शिवपुरी अथवा प्राइवेट डॉक्टरों को दिखाना पड़ता है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग दो दर्जन गांव के लोग निर्भर हैं। यहां पदस्थ गार्ड मंगल जाटव ने नरोत्तम वर्मा को अपनी परेशानी बताई की उसे पांच माह से वेतन नहीं मिला है। इस दौरान युवा बीजेपी नेता नरोत्तम वर्मा ने मरीजों से बात करते हुए कहा कि हम जल्द ही प्रभारी मंत्री व सीएमएचओ से मिलकर इस गंभीर समस्या का स्थाई निराकरण कराएंगे। इस मौके पर उनके साथ भाजयुमो कार्यालय मंत्री गोलू सोनी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment