- The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 1, 2023

अंग्रेजी नव वर्ष पर सिद्ध क्षेत्र पवा वाटरफॉल देखने उमड़ी भीड़

द संस्कार न्यूज़ - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले प्राचीन धार्मिक स्थल पवा वाटरफाल पर नव वर्ष के चलते राजस्थान के देवरी,समरानियां,यूपी के झांसी,ललितपुर शिवपुरी के आसपास से देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पवा जलप्रपात पर मेले का आयोजन भी हुआ जिसमें अपने परिवार के साथ शामिल हुए छोटे बच्चे पानी में नहाते - खेलते हुए नज़र आए। इस मौके पर पवा वाटरफॉल पर पहुंचे युवा समाजसेवी नरोत्तम वर्मा ने कहा कि यह स्थान काफी लोकप्रिय होने के साथ ही प्राचीन धार्मिक स्थल है क्योंकि यहां निरंतर कई वर्षों से लगातार अखंड रामायण का आयोजन चल रहा है। आगे नरोत्तम वर्मा ने जिला प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यहां रपटीले पत्तरों से बचाव हेतु रेलिंग की उचित व्यवस्था की जाए जिससे भविष्य में कोई अनहोनी न हो पाए। 

No comments:

Post a Comment