*शिवपुरी पुलिस ने लगभग 11.50 लाख के 73 मोबाइल खोज कर लोगों को सुपुर्द किए* - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 3, 2023

*शिवपुरी पुलिस ने लगभग 11.50 लाख के 73 मोबाइल खोज कर लोगों को सुपुर्द किए*

शिवपुरी पुलिस ने लगभग 11.50 लाख के 73 मोबाइल खोज कर लोगों को किए सुपुर्दशिवपुरी, 2 जनवरी 2023/ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी में शहरवासियों के लगभग 11.50 लाख के 73 मोबाइल खोज कर लोगों को वितरित किये है। अपने मोबाइल वापस पाकर लोग बहुत प्रशन्न दिखे एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को धन्यबाद कहा। सायबर सेल प्रभारी उनि मुकेश दुबौलिया एवं सायबर सेल टीम द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों एवं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान राज्यों से लोकल पुलिस की मदद लेकर एवं लोगों से संपर्क कर शिवपुरी में खोए हुए मोबाइलों को कोरियर के माध्यम से वापस लाए। गुम हुए मोबाइलों में से लगभग 11.50 लाख के 73 मोबाइल बरामद किए है। जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे। उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी।  पुलिस अधीक्षक एवं साइबर टीम को माला पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी  अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, कंट्रोल रूम प्रभारी उनि(रे) विजेंद्र राजपूत, साइबर सेल प्रभारी उनि मुकेश दुबौलिया उपस्थित रहे। उक्त कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी उनि मुकेश दुबोलिया, प्रआर विकास चौहान, आरक्षक आलोक व्यास, जलज रावत, देवेंद्र सैन की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।          पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303

No comments:

Post a Comment