- The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 19, 2022

2023 विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा का द संस्कार न्यूज़ ने किया गोपनीय सर्वे 
 - द संस्कार न्यूज़ नरोत्तम वर्मा की✍️ से

शिवपुरी मप्र -- भाजपा एक संगठन आधारित दल है अन्य दलों की तरह वंशानुगत श्रेणी में नहीं आता, यही उसकी सबसे अच्छाई है। यही कारण है कि भाजपा पार्टी हाई कमान निजी सर्वे ऐंजेसियों के माध्यम से विधायक एवं सांसद के सम्भावित प्रत्याशियों एवं वर्तमान विधायकों एवं सांसद के कार्यों का मूल्यांकन एवं कार्यकर्ताओं एवं जनता में छवि का सर्वे कराती है। वैसे कुछ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि दावेदार सर्वे एजेसियों का पता करके उनको हर प्रकार से प्रभावित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ अपवादों को छोड़कर ऐसा अधिकांशतः संभव नहीं हो पाता।

आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं तथा 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे जिसके लिए भाजपा केंद्रीय इकाई ने निजी सर्वे एजेंसियों से गोपनीय सर्वे कराना शुरू कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद अभी भी शिवपुरी जिले के विधायकों एवं सांसद के रवैये में कोई विशेष फर्क नहीं दिख रहा है इतना कहा जा सकता है अब चुनाव आते देख क्षेत्रीय भ्रमण पर घूमना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी पोहरी में अपनों एवं अपने चहेतों के चक्रव्यूह के चंगुल से बाहर नहीं निकल पाते। जैसा उनके चहेते आइना दिखा रहे हैं उसी को वे सच मान रहे हैं।

आज शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में सर्वे के पश्चात हमारी टीम को पोहरी की जनता की बातें सुनकर कबीर दास जी का एक दोहा याद आया कि निंदक नियरे राखिये आंगन कुटी छावाए आज यह प्रासांगिक महसूस हो रहा है क्योंकि आज के अधिकांश जनप्रतिनिधि चाहे विधायक हों या सांसद वे चाटूकारिता एवं चाटूकार लोग अधिक पसंद करते हैं। यदि ये लोग अपनी कमियों को उजागर करने वालों को महत्व देने लगे तो शायद जनता के लिए पूजनीय हो सकते हैं। लेकिन चापलूसों एवं चाटूकारों से घिरे रहना जनप्रतिनिधियों को अच्छा लगता है। पोहरी की जनता ने बताया कि वर्तमान के नेता जी अपनी निंदा करने वालों को तो अपने पास तक नहीं फटकने देते हैं यही कारण है कि पूरे पांच साल तक वे अपने चाटूकारों एवं चापलूसों से घिरे रहे हैं और ऐन चुनाव के वक्त उन्हें जमीनी कार्यकर्ता याद आते हैं फिर उन्हीं जमीनी कर्ताओं एवं विधायक सांसद के प्रत्याशियों को आम जनता खरी खोटी यह कहकर पांच साल कहां थे आज चुनाव आ गया तो जनता याद आ गई यह कहने में नहीं चूकते हैं। हमारी टीम द्वारा पोहरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा हुई तो सर्वाधिक राज्यमंत्री दर्जा प्रह्लाद भारती फिर दूसरे स्थान पर राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा एवंं राज्य््मत्री दर्जा नरेंद्र विरथरे का स्थान रहा। द संस्कार न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक अगर प्रह्लाद भारती को बीजेपी अपना प्रत्यासी बनाती है तो बीजेपी काफ़ी रिकॉर्ड मतों से सीट निकालने में कामयाब साबित होगी। --- नरोत्तम वर्मा (द संस्कार न्यूज़) 

No comments:

Post a Comment