शिवपुरी भारतीय जनता पार्टी एवं सिंधिया समर्थक श्री हरिवंश शर्मा जी के पुत्र राहुल शर्मा का जन्मदिन उनके गृह ग्राम कूढा जागीर मैं बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित हुए एवं सभी ने राहुल शर्मा को आशीर्वाद दिया
जन्मदिन समारोह में कोलारस क्षेत्र के तमाम नेता गण एवं गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी सभी ने राहुल शर्मा को उनके गृह ग्राम में पहुंचकर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की माननीय हरवंश शर्मा जी ने सभी का अभिनंदन स्वागत वंदन किया इस उपरांत सभी ने एकत्र होकर राहुल शर्मा को केक काटकर शुभकामनाएं दी
शानदार दालबाटी भोजन एवं सैकड़ों इष्टमित्रों के साथ राहुल शर्मा कूढा जागीर ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया अनंत अनंत शुभकामनाएं बधाई हो बधाई देने पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव नगर पालिका अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे बनस्थली होटल प्रतीक गुप्ता डॉक्टर बंसल संजीव भट्टएले सरदार रावत बादाम रावत सिहनिवास उत्कर्ष शुक्ला रामनिवास शुक्ला सुनील व्यास सुनील पुजारी कुश शर्मा मोनू शर्मा ओमप्रकाश कुशवाहा रामजी लाल भाटी हरिओम शर्मा भाटी पुरुषोत्तम सेठ शिवपुरी जनपद उपाध्यक्ष परमजीत रावत जनपद सदस्य लल्लू रावत राकेश रावत पूर्व सरपंच महेंद्र यादव पूर्व सरपंच टीकाराम कुशवाहा बृजमोहन शर्मा नरैया खेड़ी रवि शर्मा डॉ गौतम डॉक्टर धाकड़ पार्षद प्रदीप शर्मा राहुल दुबे पवन भार्गव पत्रकार, Princy ,शंकर शर्मा डॉ मिश्रा और उन सभी मित्र गणों और गणमान्य नागरिकों के साथ अपने निजी निवास कूँढा जागीर पर धूमधाम से जन्मदिन मनाया
No comments:
Post a Comment