थाना गोवर्धन पुलिस ने 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घण्टे से पहले किया गिरफ्तार
थाना गोवर्धन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम धौरिया में दिनांक 13.11.2022 की दरम्यानी रात मे एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ एक आरोपी गलत काम( बलात्कार ) कर बाहर से घर की कुन्दी लगाकर भाग गया एवं जिसे पीडिता की बहू द्वारा सुबह कुन्दी खोलकर निकाला गया एवं वृद्ध महिला द्वारा अपने साथ घटित घटना को अपने परिजनों को बताया तब परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर से अपराध क्रमांक 107/2022 धारा 458,342,376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशों के पालन में एवं इंचार्ज एसडीओपी अनुभाग पोहरी श्री विजय यादव के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित कर धौरिया, बैहवलपुर, बैराड,जौराई आदि ग्रामों में आरोपी की पुलिस टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश की तो मुखविर सूचना के आधार पर आरोपी को ग्राम धौरिया से श्योपुर जिले में भागते समय पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर आज दिनांक 15.11.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही मे पुलिस टीम थाना प्रभारी रघुवीर सिंह धाकड, सउनि जण्डेलसिंह , प्रआऱ. 729 वीरेन्द्र सिहं , आर. 961 देवीलाल जाट, आर. 1095 अखलेश धाकड, की सहरानीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment