संस्कार न्यूज़ कोलारस - बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरिशंकर धाकड़ को हाल ही में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा में ग्वालियर नगर का प्रभारी बनाया गया है जिसके चलते उनके समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। इसी के चलते आज उनके समर्थकों द्वारा खरई में बस स्टैण्ड पर भव्य स्वागत करते हुए श्रीमंत सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान हरिशंकर धाकड़ ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसका मैं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पालन करते हुए सदैव पार्टी हित में कार्य करूंगा। इस मौके पर स्वागत करने वालों में जगदीश वर्मा,इंद्रजीत तेंदुआ,जसवंत सेन, समाजसेवी नरोत्तम वर्मा,रविंद्र सोनी,गोविंद शर्मा,रूपसिंह,दिनेश धाकड़, पवन टौरिया,उम्मेद धाकड़,मस्तराम वर्मा, रामलखन वर्मा आदिकार्यकर्तागण मौजूद रहे।
ग्वालियर नगर प्रभारी बनने के बाद खरई आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
No comments:
Post a Comment