न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी में 13 अगस्त को एडीआर भवन में प्रातः 10.30 बजे नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया जाएगा। इस नेशनल लोक अदालत में पूर्व की भांति समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य विचाराधीन, सिविल, आपराधिक प्रकरण चेक बाउंस 138 एवं प्री लिटिगेशन जैसे बैंक, विद्युत, संपत्ति कर जलकर दुकान कर आदि के समस्त प्रकार के प्रकरण रखे जाएंगे।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में इस नेशनल लोक अदालत को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लोक कल्याणकारी बनाने के लिए पक्षकारों के मामलों के निराकरण के फलस्वरूप जहां पक्षकार न्यायालयीन जटिल प्रक्रिया से मुक्त होगा, कोर्ट फीस वापस होगी, पक्षकारों को अपीलीय प्रावधान से मुक्ति मिलेगी एवं विद्युत विभाग एवं नगर पालिका द्वारा रखे गए मामलों में न्यायालयीन एवं प्री लिटिगेशन एवं प्रकरणों में शासन द्वारा दी जाने वाली छूट भी प्रदान की जाएगी। साथ ही इस लोक अदालत में जो न्यायधीशगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, अथवा लोक अदालत में आने वाले ऐसे पक्षकारगण एवं जन सामान्य जो भी स्वेच्छा से लोक कल्याण हेतु परोपकार करना चाहते हैं वे नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त 2022 के एडीआर भवन में रक्तदान कर मानव सेवा में अपनी प्रत्यक्ष भूमिका अदा कर सकते हैं। रक्तदान महादान में आम व्यक्ति अधिक से अधिक सहभागी हो ऐसी अपील जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा की गई है।
No comments:
Post a Comment