न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी, 10 अगस्त 2022/ जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले के चार आदतन अपराधियों को 06 माह तक थाना में हाजरी के साथ-साथ 20 स्वदेशी फल के छायादार पौधे लगाने व देखरेख करने के निर्देश दिए है। उक्त अपराधी पौधारोपण करने के बाद फोटो वायुदूत एप पर रजिस्ट्रर्ड कर अपलोड कर संबंधित थाना प्रभारी को पौधों के फोटो भी प्रस्तुत करेगा।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी छोटू उर्फ योगेन्द्र पुत्र घनश्योम पवैया निवासी सतनवाड़ाकलां थाना सतनबाडा, चैनसिंह पुत्र मनीराम यादव निवासी ग्राम रामगढ़ थाना इंदार, महेश उर्फ आले पुत्र परमालसिंह रघुवंशी निवासी ग्राम व थाना इंदार एवं सुरेश उर्फ पंडा पुत्र भगवान शर्मा निवासी पीएसक्यू लाईन पुरानी शिवपुरी थाना देहात को 06 माह थाना में हाजरी देने के निर्देश दिए है। साथ ही 20 स्वदेशी फल के छायादार पौधे लगाने व देखरेख करने और उन फोटो को वायुदूत एप पर रजिस्ट्रर्ड कर अपलोड करने के भी निर्देश दिए है।
No comments:
Post a Comment