न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के में युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।पुराने बैराड़ के जिन खंडहर (मकानों) में पवन उर्फ छेना पिता अखयराज रावत उम्र 19 साल का शव मिला है। क्षेत्र ज्यादा आबादी वाला नहीं है यही वजह है कि उक्त इलाके में नशे के शौकीन लोग नशा करने आते जाते रहते हैं। पवन रावत के शव के पास ही स्मैक की खाली सिरिंज भी मिली है। मृतक पवन रावत कल से गायब था। जिसका शव आज खंडहर में मिला है।
मृतक के पिता ने पवन की हत्या के आरोप लगाते हुए बताया कि जिस खंडहर में पवन का शव मिला है वहां पवन ने जो शर्ट पहनी है और और घर से जो शर्ट पहन कर निकला था दोनों अलग हैं। साथ ही उसकी एक चप्पल भी गायब है, शरीर पर घसीटने के भी निशान देखे गए हैं। अपने बेटे की हत्या होने के आरोप अज्ञात लोगों पर लगाए। अखेराज ने बताया कि उसका बेटा पवन बीते कुछ रोज पूर्व ही कावड़ यात्रा से लौट कर आया था और घर पर भी हंसी-खुशी रह रहा था। बीते रोज वह घर से निकला था लेकिन वापस नहीं आया। सुबह उसका शव खंडहर में मिलने की सूचना मिली
No comments:
Post a Comment