जिंदगी को हां और नशे को न कहें । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, July 26, 2022

जिंदगी को हां और नशे को न कहें ।

द संस्कार न्यूज 26जुलाई 2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी, -कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के जनपद करैरा के ग्राम अमोलपठा, राजगढ़ एवं मामौनी ग्राम में सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत आने वाले कलापथक दल के कलाकार विनोद श्रीवास्तव और उनके साथियों ने लोगों को नशे से बचने के लिए जागरूक किया।
कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि जिंदगी को हां और नशे को न कहे, तभी आप आगे का जीवन आनंदमय तरीके से जी पाएगें।
उन्होंने बताया कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर-14446 संचालित है। यह हेल्पलाइन प्रारंभिक परामर्श और शीघ्र सहायता प्रदान करती है। नशामुक्ति के लिये पीड़ित परिवार और व्यक्ति कॉल कर सहायता ले सकते हैं। इस दौरान लोगों को नशीले पदार्थों का उपयोग छोड़ने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई। 

No comments:

Post a Comment