न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी, - प्रति मंगलवार को जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में इस मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान नगर पालिका शिवपुरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 के निवासी एक वृद्ध दिव्यांग श्री श्याम शाक्य जनसुनवाई में पहुंचे और उनके द्वारा दिव्यांग पेंशन की मांग की गई।
उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री एम.के.जैन द्वारा दिव्यांग श्याम शाक्य के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर ही संबंधित दिव्यांग को सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन के तहत प्रतिमाह 600 रूपये स्वीकृत कराकर स्वीकृति आदेश प्रदाय किया गया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment