न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्वाचन की मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को नियुक्त किया है।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्वाचन की मतगणना का कार्य 20 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में किया जाएगा। मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शासकीय पीजी कॉलेज गेट नम्बर 1 के आसपास का क्षेत्र के लिए नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में अधीक्षक भू-अभिलेख शिवपुरी श्री राकेश ढोंड़ी, शासकीय पीजी कॉलेज गेट नम्बर 2 के आसपास का क्षेत्र के लिए नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार बदरवास श्री प्रदीप भार्गव तथा शासकीय पीजी कॉलेज गेट नम्बर 4 के आसपास का क्षेत्र के लिए नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार खनियांधाना श्री सतेन्द्र सिंह गुर्जर को नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment