ग्राम पंचायत उपसरपंच के निर्वाचन हेतु तिथियों निर्धारित। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 20, 2022

ग्राम पंचायत उपसरपंच के निर्वाचन हेतु तिथियों निर्धारित।

 द संस्कार न्यूज 20 जुलाई  22
 न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी 

शिवपुरी -  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत उपसरपंच के निर्वाचन हेतु तिथियां निर्धारित की गई है। 

जिसके तहत प्रथम चरण में विकासखंड खनियाधाना एवं बदरवास में 24 जुलाई को सम्मिलन आयोजित किया जाएगा। 

द्वितीय चरण में पिछोर, नरवर एवं कोलारस में 25 जुलाई को तथा तृतीय चरण में विकासखण्ड पोहरी, करैरा एवं शिवपुरी में 26 जुलाई को सम्मिलन आयोजित किया जाएगा। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि निर्धारित प्रावधान अंतर्गत सम्मिलन आहुत करें। 

सम्मिलन हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर, प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाकर, उपसरपंच के निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण कराई जाए।

No comments:

Post a Comment