बड़ौदी भेड़ फार्म पर ड्रोन के माध्यम से किए बीज रोपितकलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया वृक्षारोपण । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, July 19, 2022

बड़ौदी भेड़ फार्म पर ड्रोन के माध्यम से किए बीज रोपितकलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया वृक्षारोपण ।

द संस्कार न्यूज 19जुलाई 2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी, - पशुपालन विभाग के बड़ौदी फार्म पर ड्रोन तकनीकी की मदद से बीज रोपित किए गए। अभी अंकुर अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है और पौधे लगाए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में सहजन के पौधे तैयार किये जा रहे हैं। दिल्ली की प्रखर सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ड्रोन तकनीकी का काम सौंपा गया है। यह टीम जिले में आकर काम कर रही है। अभी एक दिन पहले कृषि विज्ञान केंद्र में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया था और मंगलवार को उसी दौरान सीएमओ शैलेश अवस्थी को बीज बॉल तैयार कराने के निर्देश दिए गए थे जिसे ड्रोन के माध्यम से बड़ौदी स्थित फार्म पर रोपित किया गया है। 
इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी वहां मौजूद थे। उन्होंने दिल्ली से आई टीम से इस बारे में चर्चा की और जानकारी ली और कहा की ड्रोन तकनीक का उपयोग कृषि के क्षेत्र में कई प्रकार से किया जा सकता है। इससे किसानों को आने वाले समय में लाभ होगा। शिवपुरी ऐसा पहला जिला है जहां इस प्रकार का नवाचार किया जा रहा है। इस तकनीकी के माध्यम से बड़े किसानों को अवश्य ही लाभ मिलेगा। उन्होंने कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि इस प्रकार के नवाचार के बारे में किसानों तक जानकारी पहुंचाई जाए ताकि किसान भी इसका उपयोग बेहतर ढंग से कर सकें। इस दौरान पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ तमोरी, शिवपुरी नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी, बीआरसी अंगद तोमर सहित पशुपालन विभाग के चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
 इसके बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने फार्म के परिसर में पौधा लगाया और वायुदूत ऐप पर फोटो अपलोड किए। वहां उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि इसी प्रकार पौधे लगाकर सभी को वायुदूत ऐप पर फोटो अपलोड जरूर करें ताकि अंकुर अभियान में जिले की प्रगति बेहतर बनी रहे।

No comments:

Post a Comment