शिवपुरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी के मामले का खुलासा कर चोरी गये पूरे मश्रुका सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, July 19, 2022

शिवपुरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी के मामले का खुलासा कर चोरी गये पूरे मश्रुका सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार ।

द संस्कार न्यूज 19जुलाई 2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
           
शिवपुरी -दिनांक 18.07.2022 को फरियादी प्रताप सिंह धाकड पुत्र छटंकी धाकड उम्र 30 साल निवासी गोपालपुर ने अपने मकान से सोने के गहने एवं नगदी 500 रू कुल मश्रुका कीमती 150500 रू किसी अज्ञात चोर व्दारा चोरी किये जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना गोपालपुर पर अपराध क्रं 26/22 धारा 454,380 ताहि. का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया । 
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया, व श्रीमान एसडीओपी पोहरी श्री एस.एस.मुमताज के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गोपालपुर उप निरीक्षक कुलदीप सागर को टीम बनाकर अज्ञात आरोपी को नामजद कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर चोरी गये माल को बरामद करने के भरसक प्रयास किये गये, जिसके तारतम्य मे फरियादी प्रताप सिंह धाकड व्दारा एक व्यक्ति निवासी गोपालपुर पर चोरी का संदेह जाहिर किया, जिसपर से पुलिस द्वारा संदेही का पुराना रिकार्ड खंगाला तो संदेही द्वारा पूर्व मे भी थाना गोपालपुर पर चोरी का अपराध क्रं 12/21 धारा 457,380 ताहि. का पंजीबद्ध होना पाया, इस आधार पर दिनाकं 18.07.22 को मुखबिर की सूचना पर से संदेही को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर बारीकी से पूछताछ की गयी तो संदेही व्दारा अपने एक अन्य साथी निवासी गोपालपुर के साथ मिलकर प्रताप सिंह धाकड के घर से चोरी करना बताया, पुलिस द्वारा आरोपी के अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई दोनों आरोपियों द्वारा उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया एवं दोनों आरोपियों की निशादेही पर चोरी किया गया मसरूका एक सोने का हार कीमती करीबन 100000 रू एवं एक सोने का मंगलसूत्र कीमती करीबन 50000 रू का कुल कीमती करीबन 150000 रू का विधिवत् बरामद कर आरोपीगणो को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शिवपुरी मे पेश किया गया है, वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा कर शत प्रतिशत माल बरामद किया गया । 

उक्त कार्यवाही मे उनि कुलदीप सागर थाना प्रभारी गोपालपुर, सउनि राधाकृष्ण बंजारा,प्रआऱ. 167 अशोक सिंह जादौन आऱ 826 प्रशांत गुर्जर, आऱ. 274 धर्मैन्द्र शर्मा, आर., आर.843 हरिओम गुप्ता, आर. 586 अभिमन्यु सिंह आर. चालक 85 लोकेन्द्र झाला की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment