न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी
शिवपुरी - अभी नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत दूसरे चरण में जिन नगरीय निकाय में निर्वाचन संपन्न होना है उन मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी मतदानकर्मी प्रशिक्षण की बारीकियों को समझे।
आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और ट्रेनिंग में जो जानकारी दी जा रही है वह सभी के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा यदि किसी का कोई प्रश्न होता है तो वह अवश्य पूछें और अपने डाउट क्लियर करें।
ताकि मतदान के दिन कोई गलती ना हो। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए उनसे कहा कि चुनाव संपन्न कराने में मतदान दलों की अहम भूमिका है।
इसमें पीठासीन अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है इसलिए अभी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें।
रविवार को नगरीय निकाय निर्वाचन में लगे मतदान कर्मी और सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण शासकीय विद्यालय क्रमांक 2 में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में प्रेक्षक अनूप तिवारी, अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी भी पहुंचे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ ने भी मतदान दलों को जानकारी दी।
इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण में भी जिला पंचायत सीईओ ने सभी को अपने क्षेत्र में भ्रमण करने और व्यवस्था देखने के निर्देश दिए हैं।
सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन व्यवस्था की निगरानी करेंगे और कहीं कोई समस्या होने पर तत्काल सूचित करेंगे।
No comments:
Post a Comment