मप्र पत्रकार संघ के सदस्य का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, July 9, 2022

मप्र पत्रकार संघ के सदस्य का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया ।



बैराड़। मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के सदस्य बैराड़ के युवा पत्रकार गौरव शर्मा का जन्मदिन सभी पत्रकार बंधुओं तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया कार्यक्रम का आयोजन राम जानकी के मंदिर पर रखा गया, गौरव को जिले के पत्रकार साथियों सहित विभिन्न स्नेहीजनों ने सोशल मीडिया सहित प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बधाईयाँ दी। बैराड़ के राम जानकी के मंदिर पर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए जन्मदिन  के अवसर पर केक काटकर वरिष्ठ पत्रकार भगवती सिंघल,वरिष्ठ पत्रकार माखन धाकड़, प्रिंस प्रजापति, ललित मुद्गल, धीरज ओझा ,सतीश धाकड़ ,अनुज बालोठिया ,दीपक शाक्य सभी पत्रकार मौजूद थे तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता सोनू व्यास ,रानू मुद्गल ,विवेक जैमिनी, अमन शर्मा ,रोहित शर्मा ,नितेश शर्मा ,कपिल नामदेव आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment