भदैयाकुण्ड पर्यटन स्थल पर निर्मित कैफेटेरिया के संचालन हेतु प्रतिमाह किराए पर दिए जाने हेतु निविदा 06 अगस्त तक आमंत्रित किए जाते हैं। - The Sanskar News

Breaking

Saturday, July 23, 2022

भदैयाकुण्ड पर्यटन स्थल पर निर्मित कैफेटेरिया के संचालन हेतु प्रतिमाह किराए पर दिए जाने हेतु निविदा 06 अगस्त तक आमंत्रित किए जाते हैं।

द संस्कार न्यूज 24जुलाई2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी,- जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी द्वारा छत्री रोड स्थित पर्यटन स्थल भदैयाकुण्ड पर निर्मित कैफेटेरिया का 03 वर्ष की अवधि के संचालन हेतु प्रतिमाह किराए के आधार पर दिए जाने के लिए इच्छुक व्यक्ति एवं फर्म जो पर्यटन के क्षेत्र में सहकारी संस्था पंजीकृत हो, वे 06 अगस्त दोपहर 02 बजे तक निविदा के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते है। कार्य एवं निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं शर्ते बेवसाइट shivpuri.nic.in पर देखी जा सकती है।
डिप्टी कलेक्टर एवं सचिव, पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ने बताया कि निविदा प्रपत्र 05 अगस्त तक कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक दो हजार रुपए का डीडी जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के पक्ष में तैयार कर प्रस्तुत करने पर प्राप्त किया जा सकता है। अमानत राशि एफडीआर के रूप में अध्यक्ष जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के नाम से प्रस्तुत की जाएगी। प्राप्त निविदायें 06 अगस्त को उपस्थित व्यक्तियों अथवा उनके प्रतिनिधियों के समक्ष कलेक्ट्रेट शिवपुरी (डीएटीसीसी) दोपहर 03 जे खोली जाएगी। भदैयाकुण्ड शिवपुरी स्थल पर निर्मित कैफेटेरिया का 03 वर्ष हेतु प्रतिमाह किराए के आधार पर संचालन एवं संधारण का कार्य के लिए न्यूनतम मासिक किराया 25 हजार रूपए, अमानत राशि बतौर सुरक्षा निधि 2 लाख रुपए एवं समयावधि 03 वर्ष रहेगी।


No comments:

Post a Comment