शिवपुरी पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार ।
फरियादिया ने थाना तेन्दुआ पर आकर रिपोर्ट किया कि मैं अपने खेत पर से वापस घर लौट रही थी कि रास्ते मे ही गांव के एक लड़के ने मुझे बुरी नियत से पकड़ लिया और जबरजस्ती करने की कोशिश की रिपोर्ट पर से थाना तेंदुआ पर अपराध क्रमांक 66/22 धारा 354,354(ख) भादवि एवं 7/8 पॉस्को एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
आज दिनांक 18.05.2022 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तेंदुआ उनि. मुकेश दुबोलिया मय फोर्स के आरोपी की तलाश हेतु रबाना हुये । आरोपी की तलाश उसके घर पर की गई तो घर पर ताला लगा मिला आसपास पूछताछ की पर कोई पता नहीं लग सका । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि अपराध क्रमांक 66/22 का आरोपी पाली तिराहे पर हाईवे पर कहीं जाने के लिये किसी के इन्तजार में खडा है, थाना प्रभारी तेंदुआ मय हमराह बल के सूचना पर रवाना होकर पाली तिराहे पर पहुचे तो एक लडका काली शर्ट एवं नीला जीन्स पहने हुए खडा मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसको हमराह फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा जिससे अपराध सदर के बारे में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर थाने लाये ।
इक कार्यवाही मे थाना प्रभारी तेंदुआ उनि. मुकेश दुबोलिया, आर 936 अमरीश कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment