थाना प्रभारी तेंदुआ मुकेश दुबौलिया ने तीन आरोपियों को अपराध मे किया गिरफ्तार, आरोपियों पर पंजीबद्ध थे पुराने कई अपराध ।
थाना तेंदुआ पर फरियादिया निवासी ग्राम सरखण्डी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 17.12.21 रात 09.00 बजे की बात होगी मैं, मेरे ससुर व मेरी लडकी घर पर थे तभी ग्राम कोटानाका के शिवकुमार रावत, रामकुमार रावत, धर्मेन्द्र रावत गाडी से आये औऱ बोले कि तेरा आदमी कहां है उससे बोल देना कि सरपंची का फार्म न डाले और मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देकर बोले के अगर तेरे पति ने सरपंची का फार्म डाला तो तेरे पति के हाथ पैर कटवा कर जान से खत्म करवा देगें और सभी लोग लाठी डण्डा लेकर घर पर घुस गये औऱ घर में रखे कुर्सी बर्तन व सामान की तोडफोड कर दी । रिपोर्रट पर से थाना तेंदुआ पर 173/2021 धारा 452, 294, 427, 506, 34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की गई एवं गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये । पुलिस द्वारा आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड खंगाला तो आरोपी रामकुमार पर 25 आपराध आरोपी शिवकुमार पर 21 अपराध एवं धर्मेन्द्र रावत पर 4 अपराध पंजिबद्ध मिले व जिला बदल एवं गुण्डा लिस्ट मे भी नाम होने से आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सभी जहगों पर तलाश कर दबाब बनाया गया जिसके चलते आज दिनांक को तोनों आरोपियों को थाना प्रभारी तेंदुआ उनि. मुकेश दुबोलिया एवं उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी तेंदुआ मुकेश दुबौलिया, कार्यवाहक उपनिरीक्षक जगदीश रावत,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जितेंद्र सोनी,आरक्षक आशीष पाराशर,अमरीश कुमार, भग्गू भिलाला,बलवंत पाल,दूल्हे जामोद,शिववीर और आरक्षक चालक रामअवतार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment