राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये कलाकृतियां आमंत्रित
////////////////////////////////
शिवपुरी, 05 मई 2022/ संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार वर्ष 2022-2023 के लिए शिल्पियों से कलाकृतियां आमंत्रित किये जाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिला स्तर पर आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है।
संत रविदास म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम मेला परिसर ग्वालियर के प्रभारी ने बताया कि आवेदन पत्र 30 मई तक, कृति निर्माण एवं जिला स्तर पर जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, जिला स्तरीय कमेटी की चयन प्रक्रिया 15 अक्टूबर, राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया 30 नवम्बर 2022 के पूर्व तथा चयनित शिल्पियों को पुरस्कार वितरण 31 मार्च 2023 के पूर्व दिए जाएगें।
निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष राज्य के सिद्धहस्त शिल्पियों को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किए जाते है। राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये और 3 शिल्पियों को प्रत्येक के मान से 15 हजार रुपये प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में दिये जाते हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश में निवास करने वाले शिल्पी ही पात्र होंगे। यह अनिवार्य है कि शिल्पी का पंजीयन व निवास अनुशंसा करने वाले जिले में ही हो एवं संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम या कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय में पंजीकृत है। शिल्पी अपना आवेदन संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम कार्यालय या जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत में जमा कर सकता है।
No comments:
Post a Comment