श्रमिक विधिक सहायता कार्यक्रम में 87 हितग्राही हुए लाभान्वित
शिवपुरी, 05 मई 2022/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में आज गुरूवार को श्रमिक विधिक सप्ताह के अंतर्गत पांचवे दिवस ग्राम सतनवाड़ा में श्रमिक विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेंद्र कुमार चढ़ार, आयुष विभाग की ओर से बृजेश मोहन बजरेटिया सीएचओ सुनील रघुनंदन सिंह, एएनएम विजय अरोरा एवं पैरा लीगल वालंटियर श्री कपिल धाकड़, मोहन, मोहम्मद, विनायक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित हितग्राहियों को निशुल्क विधिक सहायता योजना के साथ-साथ शासन द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित योजना जैसे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं अनुग्रह सहायता, साईकिल प्रोत्साहन, खिलाड़ी प्रोत्साहन, औजार खरीदने हेतु अनुदान, प्रसूति सहायता योजना, पीएससी एवं यूपीएससी में सफल होने पर प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकारी दी तत्पश्चात उपस्थित हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड 50, ई श्रम कार्ड 10, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र 25 हितग्राहियों के आधार कार्ड का सत्यापन कराया गया एवं 2 हितग्राहियों की पात्रता पर्ची बनवाई गई। इस प्रकार शिविर में कुल 87 हितग्राही लाभान्वित हुए।
No comments:
Post a Comment