तहसील नरवर मजरा पोहा की बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त
शिवपुरी, 05 मई 2022/ तहसील नरवर के ग्राम मुबारिकपुर मजरा पोहा की बेशकीमती भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। उक्त कार्यवाही आज गुरुवार को राजस्व नगर परिषद एवं पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
भूमाफियाओं द्वारा भूमि सर्वे क्र. 807/2 रकवा 1.00 हेक्टेयर नोइयत गोठान की नरवर-करैरा मुख्य मार्ग की भूमि पर झोपड़िया बनाकर, स्टॉल रखकर एवं बागडकर खेती कर अवैध अतिक्रमण किया गया था जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड है। उक्त भूमि को मुक्त कराकर जाकर नगर परिषद नरवर को सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment