मतदाता सूची विक्रय के संबंध में दरें निर्धारित - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, May 18, 2022

मतदाता सूची विक्रय के संबंध में दरें निर्धारित

 मतदाता सूची विक्रय के संबंध में दरें निर्धारित


शिवपुरी, 18 मई 2022/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता सूची की सीडी एवं प्रतिपृष्ठ के मान से दरें निर्धारित की गई है।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के लिए मार्गदर्शिका के बिन्दु अनुसार पंचायत की मतदाता सूची की सीडी रूपए 100 प्रति सीडी का भुगतान प्राप्त कर विक्रय करने के निर्देश हैं तथा रूपए दो प्रति पृष्ठ के मान से अंतिम मतदाता सूची 2022 की प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन की मतदाता सूची का विक्रय आयोग के निर्देशानुसार कराया जाकर पृथक कैशबुक संधारित कराई जाकर 0070- अन्य प्रशासनिक सेवायें 02- चुनाव 800- अन्य प्राप्तियां राज्य चुनाव आयोग की प्राप्तियां, आयोग के बजट शीर्ष 0070 अन्य प्राप्तियां के मद में चालान जमा कराया जाना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment