जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 23 मई को - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, May 18, 2022

जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 23 मई को

 जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 23 मई को


शिवपुरी, 18 मई 2022/ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी द्वारा युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु 23 मई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कंपनियों भाग लेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र में टैरोक्स मेन पावर एण्ड सिक्योरिटी, ईगल सिक्योरिटी सर्विस, आइसर एकेडमी, शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा 10वी, 12वी, स्नातक उत्तीर्ण, विज्ञान संकाय में स्नातक, एमएस डब्ल्यू उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित करेंगे। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड, वर्कर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कोर्डिनेटर, ट्रेनी आदि पदों पर 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में भाग लेने हेतु रोजगार पंजीयन लाना अनिवार्य है।
इच्छुक आवेदक अथवा आवेदिका जॉब फेयर में भाग लेने हेतु अपने साथ सभी अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साईज फोटो आदि लेकर उपस्थित हों। समस्त रोजगारोन्मुखी गतिविधियों में भाग लेने के लिए सैनिटाइजर का उपयोग करना, मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

No comments:

Post a Comment