कार्यालय मत्स्योद्योग में स्थित सूखे पेड़ की नीलामी 12 मई को
शिवपुरी, 10 मई 2022/ सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि जिला कार्यालय में सामान्य पेड़ सूख कर गिर गया है जिसकी नीलामी की जाना है। नीलामी 12 मई को दोपहर 12 बजे कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला शिवपुरी में की जाएगी।
इच्छुक व्यक्ति 500 रूपए अमानत राशि जमा कराकर बोली में भाग ले सकते हैं। शासकीय नीलामी बोली मिनिमम 2000 रूपए से शुरू की जाएगी।
No comments:
Post a Comment