पिंक कैंसर अभियान अंतर्गत
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में हुआ ब्रेस्ट कैंसर का सफल ऑपरेशन
शिवपुरी, 10 मई 2022/ पिंक कैंसर अभियान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना, उनमें कैंसर की पहचान करना एवं संपूर्ण इलाज करना शासन का लक्ष्य है। इस अभियान में मुख्यतः ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, (गर्भाशय के मुख का कैंसर) एवं मुख एवं गर्दन के कैंसर के निदान एवं उपचार को सम्मिलित किया गया है।
इस अभियान का शुभारंभ डीन डॉ.अक्षय निगम के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में किया जा चुका है। विगत दिवस 45 वर्षीय महिला जो पिछले 1 साल से स्तन की गठान से पीड़ित थी एवं कुछ समय से गठान में दर्द होने के कारण महिला ने मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.नीति अग्रवाल को दिखाया। डॉ.अग्रवाल को महिला में ब्रेस्ट कैंसर होने का संदेह होने पर महिला को पिंक कैंसर यूनिट में भर्ती कराया।
महिला की जाँचों में ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि हुई। फिर कैंसर रोग के विभागाध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र सचान एवं सर्जरी विभाग की कंसल्टेंट डॉ. नीति अग्रवाल ने मिलकर महिला के ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी का निर्णय लिया एवं डॉ.नीति अग्रवाल की टीम ने महिला के ब्रेस्ट कैंसर का सफल ऑपरेशन किया, जिसके बाद महिला अब स्वस्थ है अब महिला के इलाज का अगला चरण कीमोथैरेपी को डॉ. घीरेंद्र सचान द्वारा पूर्ण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी में पहले इस तरह के इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, इससे इलाज के लिए लोगों को अन्यत्र जाना पड़ता था एवं इलाज महँगा भी था, किंतु डीन डॉ. अक्षय निगम के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में पिंक कैंसर यूनिट की स्थापना की गई। पिंक कैंसर यूनिट के कोऑडिनेटर ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र त्रिपाठी है।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.के.बी.वर्मा ने बताया कि अब एक ही अस्पताल में कैंसर के इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है, जिसकी वजह से अंचल की महिलाओं को लाभ होगा और उन्हें अन्यत्र कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment