न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के दम पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। उन्हीं के विचारों के सम्मान में 2 अक्टूबर को हर साल अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है। इसी क्रम में जिला शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन,मलेरिया अधिकारी डॉ लालजू शाक्य, मलेरिया सलाहकार राजेश वर्मा के मार्गदर्शन में इन दिनों जिले को मलेरिया डेंगू से मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसी के चलते विकासखंड खनियाधाना के ग्राम कालीपहाड़ी में गांधी जयंती पर स्वच्छ गांव बनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही लोगों को मलेरिया व डेंगू के नियंत्रण हेतु सुझाव दिए ।
इस अवसर पर जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना दीपक जौहरी ने ग्राम के लोगो को मच्छर का लार्वा दिखाते हुए उन्हें मच्छर के जीवन चक्र के बारे में बताया और इससे बचाव के लिए बताया कि अपने आस पास पानी न रुकने दे और पानी रुकने की स्थिति पैदा होती है तो हर सप्ताह मिट्टी का तेल डालते रहे। नियमित रूप से मच्छरदानी ,कॉइल ,फास्टकार्ड का उपयोग करे । इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के सीएचओ, सरपंच ,सचिव ,पटवारी , शिक्षक ,आशा कार्यकर्ता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, और एंबेड टीम के सदस्य , महेश कुमार , विवेक , चंदन , रियाज , सतेंद्र ,विजय, बंटी, केशव , हरगोविंद , का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment