अज्ञात चोरों ने घर में रखी बाइक को चुरा ले गए - The Sanskar News

Breaking

Monday, October 4, 2021

अज्ञात चोरों ने घर में रखी बाइक को चुरा ले गए

(हेमंत कि रिपोर्ट )कोलारस तहसील के  तेंदुआ थाना के अंतर्गत खरई गांव में से शिवकुमार रजक की बाइक नंबर mp33 MJ 8457 splendor  बाइक घर पर रखी हुई थी घर के तिवारे  में  से 29  सितम्वर 2021 को रात में चोर चुरा ले गए इसके बाद तेंदुआ थाना में 30 सितम्बर को अज्ञात रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस उसकी छानबीन कर रही है

No comments:

Post a Comment