किसान संघ ने बिधुत केंद्र बैराड़ को फिर घेरा,1 घंटे जमकर किया प्रदर्शन । - The Sanskar News

Breaking

Friday, September 24, 2021

किसान संघ ने बिधुत केंद्र बैराड़ को फिर घेरा,1 घंटे जमकर किया प्रदर्शन ।

द संस्कार न्यूज़ 25/09/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ

बैराड़ -तहसील क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर एवं विद्युत बिल निर्धारित राशि से अधिक किसानों से वसूले जा रहे हैं इसको लेकर किसान संघ ने शुक्रवार को विद्युत केंद्र बैराड़ पर जमकर हंगामा किया किसान संघ ने विद्युत केंद्र बैराड़ के सामने नारेबाजी करते हुए करीब 1 घंटे तक बैठकर विद्युत कर्मचारियों की मनमानी एवं नियम से अधिक बिल, ट्रांसफॉर्मर के खराब या फुक जाने पर नवीन ट्रांसफार्मर को ग्रामों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है किसानों को आए दिन परेशान किया जा रहा है आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ तहसील बैराड़ ने विधुत केंद्र बैराड़ पर आज जमकर हंगामा कर दिया जहां किसान संघ द्वारा तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में किसानों की कई समस्याओं को लेकर विद्युत कर्मचारियों को अवगत कराया एवं उनका जल्द से जल्द निराकरण करने करने के साथ चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस बार विद्युत कर्मचारियों ने अपनी मनमानी नहीं रोकी तो किसान संघ विद्युत केंद्र बैराड़ का घेराव करेगा एवं इसके खिलाफ आंदोलन भी करेगा।

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकिसं ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष प्रस्तुत की मांगे

बैराड़ में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार के आगमन पर नगर में नेताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किए गए। इस दौरान भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सप्रेम भेंट करते हुए ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग प्रस्तुत कीं, जिनमें समस्त मांगे उक्त ज्ञापन में जो कि तहसीलदार बैराड़ को दिया गया है वहीं 10 सूत्रीय मांगे प्रस्तुत रही जिस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

1 comment: