किसान संघ बैराड़ ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री व जिलाधीश के नाम सौंपा ज्ञापनकेंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी कराया अवगत । - The Sanskar News

Breaking

Friday, September 24, 2021

किसान संघ बैराड़ ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री व जिलाधीश के नाम सौंपा ज्ञापनकेंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी कराया अवगत ।

द संस्कार न्यूज 25/09/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
बैराड़ ।भारतीय किसान संघ बैराड़ के किसानों की बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई कर शीघ्र उचित मुआवजा राशि दिलवाने को लेकर भारतीय किसान संघ तहसील बैराड़ ने तहसीलदार बैराड़ प्रतिज्ञा डेंगुला को मुख्यमंत्री मप्र शासन व जिलादीश के नाम एक ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में भारतीय किसान संघ की प्रमुख मांगे जिनमें 1. बाढ़ से हुए नुकसान में तहसील के कुछ गांव सर्वे में छूट गए हैं उन ग्रामों का तुरंत सर्वे कराकर उचित मुआवजा राशि दिलवाई जाए 2. ग्राम पंचायत खटका को बाढ़ पीड़ित में जोड़ा जाए I 3. तहसील बैराड़ में अतिवृष्टि से हुई बर्बाद फसलों का तुरंत सर्वे कराकर उचित मुआवजा राशि दी जाए। 4. बलराम तालाब योजना पुन: शुरू की जाए। 5. मुख्यमंत्री किसान अनुदान योजना पुन: चालू की जाए। 6. जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की जाए तथा जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदले जाएं। 7.किसानों को दी गई राहत राशि अथवा बीमा की रकम  सीधे किसानों के बचत खाते में डाली जाए। 8.किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी समर्थनमूल्य दिया जाए। 9. कृषि को मनरेगा से जोड़ा जाए। 10. नगर पंचायत बैराड़ के बार्ड क्रमांक 01 के कुशवाह मोहल्ला में बीते 6 बर्ष से आज दिनांक तक ट्रसांफर्मर नहीं रखा गया है अत: जल्द से जल्द बहां ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जावे। इस अवसर पर बृजेश धाकड़ भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष बैराड़, तहसील मंत्री योगेश बर्मा,राजकुमार रावत नगर अध्यक्ष, पूर्व तहसील उपाध्यक्ष डॉ बाइसराम बर्मा, जीतू रावत बार्ड समीति अध्यक्ष, मुकेश धाकड़ गाजीगढ़ आदि लोगों के साथ एक सैंकड़ा से अधिक की संख्या में किसान उपस्थित रहे। 


1 comment: