ग्राम पंचायत चंदोरिया सरपंच सचिव द्वारा लखो का गमन - The Sanskar News

Breaking

Saturday, September 25, 2021

ग्राम पंचायत चंदोरिया सरपंच सचिव द्वारा लखो का गमन

ग्राम पंचायत चंदोरिया सरपंच सचिव द्वारा लखो का गमन


 शिवपुरी - ग्राम चंदौरिया में जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित करार दे दिया गया सरपंच सचिव की एक अनोखी कहानी लाखों का किया गमन सीसी रोड सिर नाम यादव के मकान से हरदोल बाबा चबूतरा की ओर सीसी रोड को पास कराया जो कि धरातल पर आज तक बनाई नहीं लाखों रुपए निकाल लिए गए और सरपंच सचिव द्वारा कहा जाता है कि हमारा जो हो सके बो उखाड़ लेना हम किसी शासन-प्रशासन से नहीं डरते सरकार द्वारा हरदोल बाबा चबूतरा के नाले के पास दो रपटा निकाले गए जिसमें सरकार द्वारा ₹700000 दिए गए लेकिन कोपरा भर के पलस्तर पर कर दी गई जिसमें लागत चालीस पचास हजार से ज्यादा नहीं हुई बारिश अधिक होने के कारण वह कुआ फसल धराशाई हो गए गरीबों को ₹1 का लाभ नहीं हुआ और Sarpanch सेकेट्री पटवारी जी से सवाल पूछा जाता है तो उनके द्वारा कहा जाता है ऐसे की हम काम नही करेंगे किस-किस का भला करें गाँव तो हर हमेशा भूखा नंगा रहता है बिल्कुल सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए अगर उनको सरकारी लाभ मिल गया तो पैसे वाले बन जाएंगे और हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी का कहना है कि मैं डंडा लेकर निकला हूं सब को ठीक कर दूंगा लेकिन जिला शिवपुरी बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदौरिया मैं सरपंच सेकेट्री रोजगार सहायक और पटवारी द्वारा जनता का सोसन किया जा रहा है और इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है मेरा प्रशासन से विनम्र अनुरोध है कि ग्राम पंचायत चंदोरिया में जांच हो और दूध का दूध पानी का पानी हो जाए आगे से ऐसा काम करने की हिम्मत नगर

No comments:

Post a Comment