इन फीडरों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा । - The Sanskar News

Breaking

Friday, July 16, 2021

इन फीडरों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा ।

 द संस्कार न्यूज़ 17/07/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. विष्णु मंदिर सेलिंग क्लब एवं 33 के.व्ही.भैसाना फीडर पर 17 जुलाई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
17 जुलाई को उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक फक्कड़ कॉलोनी, विष्णु मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, सैलिंग क्लब, करोंदी, द्वारिकापुरी एवं आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. भैसाना फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भैसाना एवं झिरी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment