अंकुर परियोजना के अंतर्गतपिपरसमा मंडी में किया वृक्षारोपण । - The Sanskar News

Breaking

Friday, July 16, 2021

अंकुर परियोजना के अंतर्गतपिपरसमा मंडी में किया वृक्षारोपण ।

 द संस्कार न्यूज़ 17/07/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -  प्रदेश में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अंकुर अभियान शुरू किया गया है। शिवपुरी जिले में भी इस अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। सभी लोगों से इस अभियान से जुड़ने के लिए अपील की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को पिपरसमा मंडी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आइटीबीपी डीआईजी श्री राजीव लोचन शुक्ला, एडीएम श्री उमेश शुक्ला, एसडीएम श्री अरविंद बाजपेई सहित आईटीबीपी के लगभग डेढ़ सौ जवानों ने वृक्षारोपण किया।
आप भी वृक्षारोपण के लिए शुरू किए गए अंकुर अभियान से जुड़े। वायुदूत ऐप डाउनलोड करें और पौधा लगाकर एप पर फोटो अपलोड करें।

No comments:

Post a Comment