ग्राम पंचायत पिपरसमां में सम्पन्न हुआ विधिक साक्षरता शिविर । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, July 24, 2021

ग्राम पंचायत पिपरसमां में सम्पन्न हुआ विधिक साक्षरता शिविर ।

द संस्कार न्यूज 25/07/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ

शिवपुरी - म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कमार के मागदर्शन में 24 जुलाई, 2021 को ग्राम पंचायत पिपरसमा में पीड़ित प्रतिकर, नशा पीड़ितों एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, संविधान की प्रस्तावना, माता-पिता भरण पोषण अधिनियम एवं पंच- ‘‘ज’’ संबंधी विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच, पीएलव्ही तथा ग्रामवासीगण पिपरसमा उपस्थित रहें।
उक्त शिविर के दौरान श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा ग्रामीण को पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में बताया कि यदि किसी अपराध से पीड़ित व्यक्ति जिसकी हत्या हो गई हो या शरीर में 40 प्रतिशत से अधिक स्थायी निशसक्तता हो गई हो तो उसके आश्रितों को
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रतिकर प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त बलात्कार, बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक अपराध अथवा एसिड अटैक से कुरूपता होने पर भी पीढ़िता को प्रतिकर राशि प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे हैं, जिसके लिये लोग शासन द्वारा निर्धारित सीएससी सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं। इस योजना के तहत कार्ड धारी व्यक्ति को 05 लाख रूपये तक का इलाज किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा स्वीकृत प्राइवेट अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
नशा मुक्ति के संबंध में बताया कि यदि नशे के कारण परिवार का नाश होने लगे तो नशा त्यागने के लिये सबसे पहले आत्मविश्वास होना आवश्यक है, उसके उपरांत जिला चिकित्सालय, शिवपुरी में स्थापित नशा मुक्ति केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध दवाओं का सेवन करके नशे की लत छुडाई जा सकती है, उक्त केन्द्र में निःशुल्क काउंसलिंग भी की जाती है। पंच-‘‘ज’’ योजना के अंतर्गत उक्त गांव में श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा गांव के बच्चों के साथ मिलकर पौधा रोपण भी किया तथा प्रत्येक बच्चे को एक पौधे की देखरेख हेतु कहा गया तथा बच्चों ने उत्साहपूर्वक पौधा रोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधा रोपण किया तथा पौधों की रक्षा का संकल्प लिया।
इसी के साथ-साथ छात्राओं से आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनने के संबंध में अपील की गई तथा बताया कि सरकारी नौकरी के अतिरिक्त भी कैरियर बनाने के कई विकल्प उपलब्ध है, जिसके अंतर्गत केन्द्र सरकार आजीविका मिशन के अंतर्गत लड़कियों को निःशुल्क सिलाई, ज्वैलरी मेकिंग, व्यूटिशियन इत्यादि के कोर्स कराये जाते हैं, जिसमें प्रशिक्षण पाकर लड़़कियां स्वयं का बिजनेस कर सकती हैं।
शिविर के दौरान वृद्धजनों को माता-पिता एवं वरिष्ठजनों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे वृद्धजन जिनकी कोई संतान नहीं है वे भी ऐसे लोगों से जो उनकी मृत्यु उपरांत उनकी संपत्ति प्राप्त करने के हकदार हैं से भरण-पोषण प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य, मनोरंजन एवं अन्य सामाजिक क्रियाकलापों के संबंध में चर्चा की गई।

No comments:

Post a Comment