शिवपुरी पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियों को लूट की योजना बनाते हुए दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, May 18, 2021

शिवपुरी पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियों को लूट की योजना बनाते हुए दबोचा

         दिनांक 18.05.21



दिनांक 11.05.21 को थाना सिरसौद क्षेत्र में मजदूरी कर लौट रहे तीन भाइयों में से एक भाई को 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा रोककर गोली मार दी थी, जिस ने इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सिरसौद में हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी शुरू की गई। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री सुधीर सिंह कुशवाह को उक्त हत्या के आरोपियों की पतारसी कर जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए गए। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी शिवपुरी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर उक्त हत्या के आरोपियों की पतारसी शुरू की गई। 

कल दिनांक 17.05.21 को थाना प्रभारी सिरसौद उनि सुनील राजपूत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम अमरखोवा कुचियान पत्थर खदान के पास कुछ बदमाश लूट की वारदात की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 4 पुलिस टीमों का गठन किया गया, चारों पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर के बताए स्थान ग्राम अमरखोवा कुचियान पत्थर की खदान के पास तालाब की पार के पास पहुंचकर देखा कि कुछ बदमाश गोल घेरा बनाकर शराब का सेवन कर रहे थे तथा कहीं लूट की योजना बनाने की बातें कर रहे थे। पुलिस टीमों द्वारा इत्मीनान होने पर क्योंकि लोग बदमाश हैं, चारों तरफ से घेराबंदी कर मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक 12 बोर बंदूक, एक 315 बोर अधिया, दो 315 बोर देसी कट्टे एवं खाली एवं जिंदा राउण्ड विधिवत जप्त किए गए। बाद पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों को थाने लाकर उनके विरुद्ध अपराध धारा 399,400,402 आईपीसी,  11,13 एमपीडीपीके एक्ट एवं 25, 27  आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो इनमें से चार आरोपियों द्वारा ग्राम सेगाड़ा निवासी मजदूर की रास्ता रोककर गोली मारकर हत्या करना स्वीकार किया गया। बाद गिरफ्तारशुदा सभी 6 आरोपियों को आज दिनांक 18.05.51 को पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरसौद उनि सुनील राजपूत , सउनि तेजसिंह गौड़, प्रधान आरक्षक बृजेश दुबे, राजेश कुमार, संतोष बैस, आरक्षक चालक लोकेंद्र झाला, थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक सतीश चौहान, सउनि मिट्ठूलाल, प्रधान आरक्षक रंजीत चौधरी, आरक्षक राजकुमार, अमरीश परिहार, सुमित सेंगर, थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि अरविंद छारी, प्रधान आरक्षक कप्तान सिंह, आरक्षक रामनिवास, शुभम लोधी, शिवराज धाकड़ आरक्षक चालक ऋषभ करारे, उप निरीक्षक नितिन भार्गव, सउनि महाराज सिंह, आरक्षक गजेंद्र बाबूलाल मनीष पचौरी की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment