18 मई 2021
पवन भार्गव प्रधान संपादक
शिवपुरी कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण जिले में पिछले एक माह से lockdown लगा होने के कारण बेसहारा लोगों की मदद के लिए शिव शक्ति फाउंडेशन के युवा ने संभाली कमान Shiv Shakti Foundation की टीम गाड़ी लेकर उसमें फल फ्रूट आटा राशन लेकर निकलते हैं जहां भी बेसहारा लोग मिलते हैं वहां पर गाड़ी रोक कर उन्हें फल एवं जरूरत की सामग्री एवं नगद रुपए खर्चे के लिए भी दिए जा रहे हैं यह युवा टीम बना बेसहारा लोगों के मसीहा क्योंकि फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा लोगों का इस समय बहुत बुरा हाल है यह टीम अपनी गाड़ी में पूड़ी सब्जी और फल गाड़ी में पैक करके जहां भी इन्हें लोग देखते हैं गाड़ी रोककर उन लोगों को वितरित कर रहे हैं यह बहुत सराहनीय कार्य है अगर हमारे देश की युवा इसी तरह ठान लें तो आज इस महामारी में बहुत से लोगों का रोज गार ठप पड़ा है और खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं ऐसे में यही युवाओं की टीम मेहनत कर रही है एवं उन्हें भोजन फल सभी चीजें मुहैया करा रही है जिससे फुटपाथ पर बेसहारा लोग कोई भूखा ना रहे भूखा ना सोए यह बीड़ा यह युवा टीम ने उठा रखी है इस महामारी मैं बेसहारा लोगों को मदद करने वाले ऐसे युवाओं का बहुत-बहुत सराहनीय एवं बधाई के पात्र हैं यह युवाओं की team पिछले 15 दिनों से लगातार कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी
जब हमारी टीम संस्कार न्यूज़ ने इन युवाओं को इस तरह है सेवा करते हुए देखा तो हमारी टीम ने इसे कैमरे में कैद कर लिया क्योंकि आजकल सेल्फी फोटो खींच कर गरीब बेसहारा लोगों का फोटो लेकर खुद को चमकाने वाले मददगार बहुत देखे जिन्होंने एक आटे का कटा दिया और चार फल लेकर 10 लोग फोटो खिंचा रहे हैं ऐसा ट्रेंड बहुत चल रहा है लेकिन यह युवाओं की टीम बगैर फोटो खींचे चुपचाप से जाकर गरीब लोगों को मदद करते हुए देखा और कहीं कोई फोटो नहीं चुपचाप से मदद की और निकल जाते ऐसे मददगार लोगों को निष्ठा तन मन से सेवा का कार्य कर रहे हैं वह वाकई में बधाई के पात्र हैं क्योंकि इन्हें सेवा करना सी मुख्य उद्देश्य से निकलते ना की फोटो खींचना ना कोई दिखावा यह असली सेवाभाव कहलाती यह सब हमारी टीम ने उनकी गाड़ी का पीछा करते देखा जिससे इन युवाओं की लग्न एवं सेवा भाव को देखा फिर संस्कार न्यूज़ के प्रधान संपादक पवन भार्गव ने इनसे संपर्क किया और सभी के नाम जाने तो यह टीम अपना नाम ना छापने की शर्त पर ही नाम बताएं यही सेवा भाव से हमारे सभी भाई हर मोहल्ले गली कॉलोनी में अगर मदद करें तो इस बीमारी से जो परेशानी खड़ी हुई है जिससे कोई परिवार परेशान ना हो इसी तरह मदद करें यही सेवा भाव हमारे लिए सर्वोपरि है
इस टीम में अवधेश परमार धर्मेंद्र पांडे शिवम दुबे शैंकी सेन शैलेंद्र शर्मा गिरिराज तोमर एवं उनकी टीम शहर में मोहल्ले गली कालोनियों में घूम घूम कर सहयोग एवं मदद कर रही है
No comments:
Post a Comment