मामला बढ़ता देख प्रशासन आया बैकफुट पर कार्रवाई को बताया भूल बस
क्योंकि मामला प्रतिष्ठित गुप्ता परिवार सिंधिया समर्थक के छोटे भाई का मेडिकल है इसलिए आनन-फानन में समझाएं देकर मामला रफा-दफा किया गया
शिवपुरी। नगर की सबसे प्रतिष्टित और हर तरह की दवाई उचित दाम पर मोहन मेडिकल पर मिलती है। यही कारण है कि लोग इसी दुकान पर भरोसा कर दवाइयां लेते हैं। आज 11.30 बजे अचानक एसडीएम अरविंद वाजपेयी, ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर यादव दुकान पर पहुंचे और अभद्रता करते हुए दुकान बंद करवा दी। यहां तक कि चाबी साथ ले गए।
एक प्रतिष्टित दुकान पर इस तरह की घटिया हरकत को लेकर नगर के मेडिकल स्टोर्स की शटर गिरना शुरू हो गईं। जबकि कलक्टर अक्षय से लेकर एसपी राजेश चन्देल तक मोहन मेडिकल की दवाई के मामले में गहरी पैठ और नगर को दिये जा रहे सहयोग से अवगत हैं। यही कारण रहा कि जैसे ही एसपी राजेश चन्देल को मामले की जानकारी लगी उन्होंने दखल देकर दुकान खुलवाई। एसडीएम ने कहा कि कन्फ्यूजन में यह घटना घटी। जिला प्रशासन और मेडिकल या कोई भी व्यवसाई एक दूसरे से समन्वय कर के काम करेंगे। तब जाकर मामला शांत हुआ। बता दें कि एसडीएम वाजपेयी, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर बीते कुछ दिनों से मोहन मेडिकल को टारगेट किये हुए हैं। ऐसा दुकानदार का कहना है।
जहां तक भीड़ का सवाल है दुकान पर व्यवस्था के लिए आदमी लगाए हैं लेकिन पिछले साल इस मेडिकल स्टोर पर ग्राहकों की भीड़ नियंत्रित करने पुलिस बल लगाया था जिसके बाद आसानी से बिना भीड़ के लोग दवाई लेते रहे थे। समस्या के स्थायी हल के लिये यह कदम इस बार भी उठाया जा सकता है। फिलहाल एसपी चन्देल ने नगर में मेडिकल स्टोर की अच्चानक हड़ताल सजगता के चलते टाल दी।
No comments:
Post a Comment