गढ़वा, । गढ़वा जिला नाबालिग लड़कियों की शादी के मामले अक्सर सुर्खियों में रहता है। जागरुकता के अभाव में नाबालिगों की शादियां धड़ल्ले से कर दी जाती हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय से सटे टंडवा के दबगर मोहल्ले में भी एक नाबालिग लड़की शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन प्रशासन की तत्परता से उक्त नाबालिग लड़की की शादी रोकी गई। जानकारी के अनुसार चाइल्डलाइन के टाल फ्री नंबर पर किसी ने टंडवा के दबगर मोहल्ले में नाबालिग लड़की की शादी की तैयारी होने की सूचना दी थी।
तब चाइल्डलाइन की टीम ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी।
इस संबंध में बीडीओ कुमुद कुमार झा ने बताया कि लड़की के परिवार वालों को समझा दिया गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि नाबालिग की शादी करना कानूनी रूप से जुर्म है। नाबालिग की शादी करने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि लड़की की उम्र 18 वर्ष पूरा होने के बाद ही शादी करें। माैके पर सीओ मयंक भूषण व महिला पुलिस पदाधिकारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment