लॉकडाउन का पालन कराने अनुविभागीय अधिकारियों ने किया भ्रमण - The Sanskar News

Breaking

Sunday, April 18, 2021

लॉकडाउन का पालन कराने अनुविभागीय अधिकारियों ने किया भ्रमण

 लॉकडाउन का पालन कराने अनुविभागीय अधिकारियों ने किया भ्रमण


शिवपुरी, 18 अप्रैल 2021/ जिले में कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत शुक्रवार की शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार सभी अनुविभागों में एसडीएम द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए भ्रमण कर निगरानी की जा रही है। एसडीएम अपनी टीम के साथ बाजार का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देख रहे हैं। साथ ही लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है।

कोलारस बदरवास क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए एसडीएम कोलारस श्री गणेश जायसवाल ने भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं और बिना कारण घूमने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि तीन दुकानों को सील किया गया तथा एक दुकान के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई और जुर्माने की कार्रवाई की गई।

 इसी प्रकार पोहरी क्षेत्र में एसडीएम श्री जेपी गुप्ता ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने पर चांदसी क्लिनिक को सील किया गया।

No comments:

Post a Comment