भारतीय कलाकार संघ बी.के सीरियल परिवार से अंजली सक्सेना व वैशाली राजपूत जी हुए सम्मानित - The Sanskar News

Breaking

Friday, March 26, 2021

भारतीय कलाकार संघ बी.के सीरियल परिवार से अंजली सक्सेना व वैशाली राजपूत जी हुए सम्मानित

 *भारतीय कलाकार संघ बी.के सीरियल परिवार से अंजली सक्सेना व वैशाली राजपूत जी हुए सम्मानित*





ग्वालियर:-भारतीय कलाकार संघ बी.के.सीरियल ग्वालियर शहर सहित देश के तमाम राज्यों में सक्रिय एक ऐसा परिवार है जो विभिन्न विधाओं के नवोदित कलाकारों को मंच देकर उनके हुनर प्रदर्शन और प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करती है । भारतीय कलाकार संघ बी.के.सीरियल में अपनी कला के माध्यम से जनजागरण का कार्य करते हैं। सामाजिक कुरीतियां पर शॉर्ट विडियो व पैटिंग ड्रॉइंग आर्ट एंड क्राफ्ट डांस व पोस्टर बना कर नारी सशक्तिकरण के लिए जागरुकता का कार्य निरंतर किया जाता है। साथ ही लागातर समाज सेवी के रूप में आगे रहते हैं भारतीय कलाकार संघ बी के सीरियल परिवार जिला अध्यक्ष आर्टिस्ट बेताल केन व जिला उपाध्यक्ष अंजली सक्सेना जिला सह सचिव वैशाली राजपूत जी का इसी कार्य को देखते हुए आज ग्वालियर मुरार स्थित आर्यन स्कूल सी.पी.कॉलोनी में आयोजित सम्मान समारोह गोल्डन इवेंट द्वारा सम्मानित भारतीय कलाकार संघ बी.के.सीरियल परिवार से अंजली सक्सेना वैशाली राजपूत जी को सम्मानित किया गया बहुत धन्यबाद आशीष चौहान जी

No comments:

Post a Comment