मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली में बादल डालेंगे डेरा, अगले 24 घंटों में इन इलाकों में तबाही मचाएगी March 18, 2021, 4:19 p.m.

नई दिल्लीः मौसम परिेवर्तन के लिहाज से मार्च का महीना काफी मायने रखता है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों के कुछ इलाकों में इन दिनों बर्फबारी और बारिश देखने को मिल रही है। इससे मैदानी क्षेत्रों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली व दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसका सीधा असर भारत के कई मैदानी राज्यों पर पड़ेगा, जिससे इन राज्यों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी होने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर पूर्वी भारत के इलाकों में अगले 12 घंटे में देखने को मिलेगा। आईएमडी के मुताबिक इसके कारण अगले 4 दिन तक मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान, हवाओं की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है।
मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई गई है। आगामी पांच दिनों में राज्य में कई स्थानों पर तेज हवा और बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक 19 मार्च को भी पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर आगामी 5 दिन में देश के अन्य राज्यों में तापमान बढ़ने की कोई संभावना नहीं जताई गई है। आईएमडी ने कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ में लू चलने की संभावनाएं बनी हुई हैं।
वहीं, उत्तराखंड में इस हफ्ते गरज और चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। यहां उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बिजली के चमकने का पूर्वानुमान है।
- जानिए और कहां होगी बारिश
आईएमडी ने कहा कि मध्य भारत में 24 घंटों के बाद बारिश-गरज के साथ बौछारें बढ़ने की संभावना है। इस दौरान बाल्टिस्तान, गिलगित, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की उम्मीद है। पूर्वी राजस्थान में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की या गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शाम मौसम बदल सकता है। देर शाम दिल्ली में बादल छा सकते हैं। हालांकि, बारिश होने की आज कोई संभावना नहीं है।
No comments:
Post a Comment